26 दिसंबर 2024 नई दिल्ली:दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी की कथित महिला सम्मान निधि के लिए फॉर्म भरवाए जाने पर बवाल छिड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व BJP सांसद के घर पर महिलाओं को खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं.
बीजेपी को पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को आवंटित 20 विंडसर पैलेस के घर के पिछले दरवाज़े पर भीड़ लगी थी. महिलाएं जो अंदर से बाहर आ रही थीं उनके हाथ में एक कार्ड था जिसमें लिखा था कि लाड़ली योजना 1100 रुपये. ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद 2500 रुपये दिए जाने की बात कही गई है.
गेट के बाहर महिलाओं की लाइन लगी थी. महिलाओं ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 1100 रुपये मिल रहे हैं. वे उसे लेने आयी हैं. महिलाओं के हाथ में लिफाफा था जिसमें 1100 रुपए थे. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनकी विधानसभा नई दिल्ली में पैसे बांटे जा रहे हैं. BJP पैसा बांट रही है. और इस दौरान ये भी कहा जा रहा है कि BJP को वोट देना है.
इस पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पैसे बांट रहे है. करोड़ों रुपये घर पर है. ED-CBI क्या कर रही है. इतना बड़ा खुलासा हुआ है. क्या कर रही है ईडी और सीबीआई. अब हमारी मांग है कि जितना भी पैसा अंदर है वो सारा ज़ब्त किया जाय. ईडी और सीबीआई की टीम जांच करें. इसकी जांच हो. हमारे ऊपर तो छोटी-छोटी बात पर जांच बैठा देते है. ईडी-सीबीआई पंहुच जाती है।