Ayodhya Deepotsav 2024:एक बार फिर प्रभु राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर दीपोत्सव के माध्यम से स्थापित हो गई. यहां 30,000 से ज्यादा वालंटियर्स ने 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाएं.
नई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या में आठवां दीपोत्सव बेहद खास रहा. यहां अवध विश्वविद्यालय के 30,000 वालंटियर ने 25,12,882 दीपक जलाकर एक नया इतिहास रच दिया. दूसरी तरफ लगभग 1,050 लोगों ने एक साथ सरयू की महा आरती कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस पल के साक्षी केंद्रीय पर्यटन मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा कई विशिष्ट मेहमान रहे.
दिवाली पर जहां पूरी नगरी रंग-बिरंगी लाइटों से सजी नज़र आ रही है वहीं दूसरी तरफ राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे लेजर शो में प्रभु राम और हनुमान के अलावा जलते हुए दीपक और रावण को दिखाया गया. जय श्री राम के उद्घोष के साथ सभी राम भक्तों ने लेजर शो का भरपूर आनंद लिया.
एक बार फिर प्रभु राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर दीपोत्सव के जरिए स्थापित हो गई. यहां 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय के 30,000 वालंटियर अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ते नजर आए. इस दौरान प्रभु राम के मंदिर में लगभग 1 लाख दीपक जलाए गए.
अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पूरी अयोध्या त्रेता की तरह नजर आ रही है. अयोध्या ने एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. हम पूरे प्रदेश के लोगों से अपील कर रहे हैं. हर घर दीपावली मनाएं. अयोध्या में आज एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बने हैं. पूरे देश-दुनिया में आज अयोध्या की चर्चा हो रही है. यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है।