24 नवम्बर 2024 नई दिल्ली:दिल्ली के संगम विहार इलाके में बीती रात एक मुठभेड़ हुई दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरणपाल की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रॉकी उर्फ राघव और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में आरोपी रॉकी मारा गया। पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर की सुबह गोविंदपुरी थाना इलाके में हुई कांस्टेबल किरणपाल की हत्या के मुख्य आरोपी की संगम विहार इलाके में स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की हत्या में रॉकी उर्फ राघव ही मुख्य आरोपी था। रॉकी ने ही चाकू से कॉन्स्टेबल पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में दीपक के पैर में गोली लगी थी।
वीडियो: