विकास पुरी विधान सभा की सबसे पुरानी कॉलोनियों में से एक विकास नगर के ब्लॉक बी में आवारा पशुओं और कुत्तों के साथ नशेड़ियों का आतंक|
बी ब्लॉक, विकास नगर में पिछ्ले कुछ समय से आवारा कुत्तों के काटने और आवारा पशुओं के टक्कर मारने की घटनाए बहुत तेज़ी से बढ़ने के कारण वहाँ के निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं,कॉलोनी निवासियों का कहना की हमारे बुज़ुर्ग,महिलायें और बच्चे घर से निकलने से डरते हैं और साथ ही उनका कहना की कॉलोनी में कॉलोनी से बाहर के असामाजिक लोग आकर नशा करते हैं और मना करने पर लोगो से लड़ाई करते हैं| लोग डर के साये में जीने को मज़बूर हैं