19 दिसंबर 2024 गुरुवार नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है और एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी के करीब पहुंच गया है।

सुबह छह बजे औसत एयर इंडेक्स 448 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में कोहरे की परत छाई रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सुबह के समय दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कोहरे की चादर और स्मॉग की परत छाई रही इससे विजिबिलिटी में कमी आई। कोहरे के कारण सफदरजंग के पास में सुबह न्यूनतम दृश्यता 250 मीटर और आइजीआई एयरपोर्ट के पास 600 मीटर रही ।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही कोहरे को लेकर अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कहां कितना है एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सुबह सात बजे एक्यूआई 478, अशोक विहार में 472, अलीपुर में 450, चांदनी चौक में 386, जहांगीरपुर 476, द्वारका सेक्टर-8 में 460, आरके पुरम 462, नरेला में 441, नजफगढ़ में 404 और रोहिणी में 477 दर्ज किया गया।

वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 426, वसुंधरा में 376 और नोएडा के सेक्टर-62 में 374 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में और इसके बाद दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *