26 दिसंबर 2024 नई दिल्ली: फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। आखिरी दिन अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सूरजकुंड रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा पार्किंग फुल होने के कारण महोत्सव में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का आगाज सोमवार को सूरजकुंड में हुआ। गुर्जर महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने किया। गुर्जर महोत्सव 25 दिसंबर 2024 तक चला. गुर्जर महोत्सव में गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास तथा गुर्जर समाज की संस्कृति को बखूबी दर्शाया गया है। गुर्जर महोत्सव में देश भर के गुर्जर समाज के नागरिकों के साथ ही नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के युवक, युवतियां, बुजुर्ग तथा महिलाएं भी पहुंची। गुर्जर महोत्सव में गुर्जर समाज में गाए जाने वाले गीत, रागनी, भजन तथा तरह-तरह के नृत्य देखकर देखने वाले यही बोल रहे थे कि वाह क्या बात है।

गुर्जर महोत्सव में आखिरी दिन दस हजार से अधिक लोग पहुंचे। सूरजकुंड परिसर में पार्किंग की जगह न मिलने के कारण लोगों ने रोड किनारे ही जहां तहां वाहन खड़े कर दिए। इससे ट्रैफिक पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। महोत्सव में तैनात पुलिसकर्मियों को अनखीर चौक से विवांता होटल तक लगे जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गुर्जर महोत्सव के समापन वाले दिन गुर्जर समाज की महिलाएं और पुरुष ढोल की थाप और डीजे पर जमकर थिरके। महोत्सव में पहुंचे 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने समाज की संस्कृति और इतिहास पर चर्चा की। बुजुर्गों ने बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ खेल और कलां के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बुधवार को महोत्सव में गुर्जर समाज के कई कलाकार पहुंचे और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *