13 नवम्बर 2024 बुधवार नई दिल्ली:मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार की देर शाम शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी के दौरान अचानक धमाके के बाद आग लग गई। इसमे करीब आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान ऐबीयू प्लांट में अचानक आग लग गई. आग में झुलसने से 8 लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे की वजह फर्निश लाइन हीट होना बताया जा रहा है. झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है. इसके अलावा अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है. इसी प्रक्रिया में रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में कार्य चल रहा था, तभी अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के चलते फट गई. इस दौरान वहां कार्य कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए. हादसे में 8 लोग घायल हो गए.
इस धमाके में किसी की मौत नहीं हुई है. 8 लोग झुलसे हैं जिनमें से तीन नियमित कर्मचारी है, और पांच कॉन्ट्रैक्ट पर है. गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है. बाकी अन्य का मथुरा के अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए 40 दिन का शटडाउन लिया गया था. इस दौरान ब्लास्ट हुआ है. हादसे की जांच की जा रही है. अगर किसी भी तरह की लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो:
मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान:
मथुरा रिफाइनरी में हुए ब्लास्ट का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव करने और घायलों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।