11 नवम्बर 2024 सोमवार नई दिल्ली: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने Compact Sedan Car सेगमेंट में नई Maruti Suzuki Dzire 2024 को लॉन्‍च कर दिया है।

इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है।

लॉन्‍च हुई नई Maruti Dzire 2024

मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में नई new generation Maruti Dzire 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। साथ ही तीसरी जेनरेशन के डिजाइन के मुकाबले नई जेनरेशन को काफी नया लुक दिया गया है।

फीचर्स

Maruti Dzire में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 15 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, हाई माउंट एलईडी स्‍टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, फ्रंट फुटवैल इलुमिनेशन, लैदर रैप स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री व्‍यू कैमरा, टीपीएमएस, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, ऑटो हैडलैंप, रियर एसी वेंट, डिजिटल एसी पैनल, सुजुकी कनेक्‍ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो एक्‍सेसरीज पैकेज को भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

कंपनी की ओर से नई डिजायर को काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्‍पीड वार्निंग अल‍र्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, सुजुकी हार्टेक्‍ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्‍ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी सेफ्टी फीचर्स बतौर स्‍टैंडर्ड दिए गए हैं जो इसके सभी वेरिएंट्स में ऑफर किए गए हैं।

लंबी-चौड़ी है Maruti Dzire 2024

मारुति की नई Dzire 2024 की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई को 1735 एमएम रखा गया है। Maruti Dzire 2024 की ऊंचाई 1525 एमएम है और इसका व्‍हीलबेस 2450 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम रखी गई है और 4.8 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है।

कीमत की बात करे तो

मारुति की ओर से नई Dzire 2024 को भारतीय बाजार में 6.79 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च कर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इसे सब्‍स्‍क्रिप्‍शन के साथ भी दे रही है। कार की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत 31 दिसंबर 2024 तक मान्‍य रहेंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली टाइम्स मीडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *