26 दिसंबर 2024 नई दिल्ली:भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टास के साथ धक्का मुक्की हो गई। अब सजा के तौर पर कोहली को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।इस घटना के बाद प्रशंसकों और क्रिकेट के दिग्गजों ने कोहली की कड़ी आलोचना की है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कोहली जानबूझकर कोंस्टास से टकराए, जिसके कारण तीखी नोकझोंक हुई।मामला इतना बढ़ गया था कि मैदानी अंपायर और उस्मान ख्वाजा को हस्तक्षेप करना पड़ा।

विराट कोहली सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे? उन पर बैन लगेगा या जुर्माना? अब फैन होने के नाते आपके जहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि अचानक ये सवाल कहां से उठ खड़ा हुआ। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन जिस समय पूरा देश शायद सो रहा था, उस वक्त मेलबर्न में ऐसी घटना घटी, जिसके बाद कोहली चर्चा में आ गए और ये सवाल उठ खड़ा हुआ कि वो bgt 2024 का अगला टेस्ट खेल भी पाएंगे या नहीं। 

मेलबर्न में पारा पहले दिन ही 40 के पार हो चुका था। ऑस्ट्रेलिया ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 19 साल के युवा बैटर सैम कोंस्टास ने कंगारू टीम की तरफ से डेब्यू किया था और कोंस्टास का डेब्यू धमाकेदार रहा। वो 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, पहले टेस्ट में ही उनकी विराट से जमकर जुबानी जंग हुई। इतना ही नहीं, बात इससे एक कदम आगे बढ़ गई और मैच के दौरान ही विराट कोहली ने कोंस्टास को कंधा मार दिया और इसी वजह से नया विवाद पैदा हुआ और कोहली पर बैन लगने का सवाल खड़ा हो गया। 

पोंटिंग और वॉन ने कोहली पर कार्रवाई की मांग की
आईसीसी जब जांच करेगा, वो तब की बात है। फिलहाल, रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन जैसे पूर्व दिग्गजों ने इस हरकत के लिए कोहली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना पर अपनी राय साझा करते हुए, पोंटिंग ने सुझाव दिया कि अंपायर और मैच रेफरी को इस घटना को देखना चाहिए और कोहली द्वारा आक्रामकता भड़काने के प्रयास के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा,विराट ने इस टकराव को भड़काया। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। मैच रैफरी और अंपायर को इस मामले को जरूर देखना चाहिए।

वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *