21 नवम्बर 2024 गुरुवार नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए घटना बीती रात की है.

सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर की घटना है. डबल डेकर बस स्क्रैब से भरे ट्रक में पीछे से जा घुसी. जिसके चलते बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. हादसे में 5 यात्रियों की जान चली गई, करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी.

बस और ट्रक की टक्कर में पांच महीने का बच्चा, एक महिला, 3 पुरुषों समेत 5 लोगों की हुई मौत. वहीं, 11 माह की बच्ची, एक छोटी लड़की, 5 वर्ष का बच्चा, 3 महिलाएं, 9 पुरुषों समेत 15 लोग घायल हुए हैं.

हादसे के बाद बस में सवार लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल सके. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को जेवर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *