10 दिसंबर 2024 नई दिल्ली:- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहा है. सोमवार (9 दिसंबर) को यहां पहली फ्लाइट की लैंडिग कराई गई. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफल लैंडिंग की तारीफ करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

आपको बता दें कि ये एयरपोर्ट क्षेत्रफल और रनवे की संख्या में देश के सभी एयरपोर्ट को पीछे छोड़ देगा. अप्रैल में एक रनवे के साथ एयरपोर्ट की शुरूआत होगी, लेकिन यात्रियों का सालाना संख्या बढ़ने के साथ रनवे की संख्या भी बढ़ती जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफल लैंडिंग की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा, निर्माणाधीन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश और एनसीआर के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी और जीवनयापन आसान होगा. हमारी सरकार लोगों के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचा मुहैया कराने और समृद्धि बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी की शक्ति के इस्तेमाल के लिए कई कदम उठा रही है.

इंडिगो के विमान ने किया सबसे पहले लैंड

सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नोएडा हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान ने सफल लैंडिंग की और पांच मिनट बाद टेक ऑफ किया. मौके पर मौजूद नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया था.

राममोहन नायडू ने एक्स पर पोस्ट कर नोएडा हवाई अड्डे पर पहली सफल परीक्षण उड़ान को इस अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास में ‘एक बड़ा मील का पत्थर’ बताया. उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में क्रांति लाएगा और देश के विमानन क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

चार फेज में बनकर होगा तैयार

1,334 हेक्टेयर में बन रहे इस एयरपोर्ट के पहले चरण का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. हालांकि, पूरे एयरपोर्ट का निर्माण 6,500 हेक्टेयर में चार फेज में किया जाएगा.

इस एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल कर रही है. कंपनी 40 साल तक इस एयरपोर्ट का संचालन भी करेगी. पहले फेज की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ पैसेंजर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *