14 दिसंबर 2024 नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली में लगातार दूसरे दिन स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ई-मेल के जरिए स्‍कूलों को यह धमकी भेजी गई है. आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल में बम से उड़ाने का ईमेल मिला है.

जिसके बाद दिल्ली पुलिस को स्कूल ने इस ईमेल की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्कूल की जांच की गई. हालांकि बम जैसा कुछ भी नहीं मिला. शनिवार होने के कारण आज स्कूल खाली था.मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को शुक्रवार को भी बम की धमकी मिली थी.

इससे पहले सोमवार को 44 से ज्‍यादा स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं और शुक्रवार को जिन 30 स्कूलों को निशाना बनाया गया, उनमें से 22 सोमवार की ही तरह की धमकियां थीं. capytopa@gmail.com से भेजे गए धमकी भरे ईमेल में कोई मांग शामिल नहीं थी. हालांकि सोमवार को मिली धमकी में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी. लगातार आ रही बम की कॉल से पेरेंट्स भी खासे परेशान हैं. इस तरह की कॉल से परिजनों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *