3 जनवरी 2025 नई दिल्लीपहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. पूरा उत्तर भारत कोल्ड वे की चपेट में है. इसी बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो 2 जनवरी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है.
विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.
AQI 318 किया गया दर्ज
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।