12 दिसंबर 2024 ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा थाना दादरी क्षेत्र के समादीपुर गांव रोड़ पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दो पक्षों में आज तड़के किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती दो लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक अन्य व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र के समादीपुर गांव रोड़ पर एक नशा मुक्ति केंद्र हैं। यहां पर भर्ती दो लोगों में आपस में विवाद हो गया। आज सुबह 4 बजे के करीब अरविंद पुत्र रामू निवासी ग्राम जुनपत उम्र करीब 27 वर्ष को मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा तथा लक्की पुत्र बबली भाटी निवासी ग्राम डाढा उम्र 25 वर्ष ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर  रॉबिन पुत्र हेमराज निवासी ग्राम मायचा द्वारा अरविंद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी मोहित रावल और लक्की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। इस घटना के चलते नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वीडियो नशा मुक्ति केंद्र के बाहर का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *