उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई.

5 नवम्बर 2024 मंगलवार नई दिल्ली: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से यात्रियों को लेकर रामनगर की तरफ जा रही यात्री बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग अभी भी घायल हैं उनका इलाज चल रहा है.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को हुए बस हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू को अंजाम दिया. कुछ घायलों को एयर लिफ्ट करके त्रषिकेश एम्स पहुंचाया गया. पुलिस ने 2 को छोड़कर बाकी सभी मृतकों की पहचान कर ली है. इनमें ज्यादातर लोग पौड़ी गढ़वाल से सफर कर रहे थे. 36 लोगों में 28 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. बाकियों की मौत रामनगर के हॉस्पिटल में हुई है.

यात्री बस अल्मोड़ा के किनाथ से चलकर रामनगर की ओर जा रही थी. बस किनाथ से थोड़ी ही आगे निकली और यह हादसा हुआ है. बस आउट ऑफ कंट्रोल होकर सीधे खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद तुरंत प्रशासन और दमकल को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया इसी बीच एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया. हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों की लाशें बस के अंदर ही फंस गईं थीं. जैसे-तैसे उन्हें निकाला गया.

पौडी गढवाल से थे ज्यादा यात्री

सारड बैंड के पास हादसे की सूचना पर सीएम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है. बस के अंदर सवार यात्रियों में जिन लोगों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर पौडी गढवाल के रहने वाले हैं. कुछ यात्री नैनीताल के भी रहने वाले थे. एक यात्री दिल्ली के बोराड का बताया जा रहा है. 2 यात्री अल्मोड़ा के हैं. एसएसपी अल्मोड़ा समेत कई अधिकारी भी हादसे के वक्त मौके पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे की खबर पर दुख जताया है. धामी ने बस हादसे में मृतकों के परिजानों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि और घायलों को को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *