26 अक्टूबर 2024 शनिवार नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब अरविंद केजरीवाल पदयात्रा कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के लोगों ने हमले की कोशिश की है. केजरीवाल उस वक्त पदयात्रा कर रहे थे, जब कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद मनीष सिसोदिया से लेकर तमाम मंत्री हमलावर हो गए. मुख्यमंत्री आतिशी भी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली हैं. उधर, आप के इस दावे से सियासत गर्मा गई है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, अरविंद केजरीवाल आज विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे. उन्हें लोगों का अपार प्यार मिल रहा है. यह प्यार बीजेपी को किसी भी तरीके से पच नहीं रहा है. आज बीजेपी से जुड़े लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. इससे पहले जेल में भी उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार बीजेपी होगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने लोगों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी।
दिल्ली पुलिस ने कहा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विकासपुरी के विकास नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा थी. बीजेपी के कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए. कोई अरविंद केजरीवाल के करीब तक नहीं पहुंच पाया. कोई झड़प नहीं हुई. पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।