20 अक्टूबर 2024 रविवार नई दिल्ली: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और एक दुकान और कार को नुकसान पहुंचा। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस, फोरेंसिक और बम निरोधक दल जांच कर रहे हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है। दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ऐक्टिव हो गई हैं। दिल्ली में रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास आज सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना सुबह 7:47 पर पुलिस को मिली। एक PCR कॉल के जरिए पता चला कि CRPF स्कूल के पास एक तेज धमाका हुआ है। इसके बाद SHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

NSG कमांडो ने भी घटना स्थल पर मोर्चा संभाल रखा है। चश्मदीद लोगो ने बताया, ब्लास्ट के बाद 200 -250 मीटर तक आसपास सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बदबू बहुत आ रही थी। गाड़ियों के शीशे और दुकानों के नेम प्लेट तक टूट गए काफी दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी।

पुलिस ने बताया कि धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और आसपास बदबू फैल गई है। धमाके की वजह से पास की एक दुकान के शीशे और वहां खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर धमाके की जांच कर रही हैं। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *